Loksabha Election 2024, खड़गपुर : भारतीय जनता पार्टी कांथी संगठनात्मक जिला, दक्षिण कांथी विधानसभा, दक्षिण कांथी-2 मंडल, गोपीनाथपुर, माजिलापुर, भुइयापाड़ा, बिरमपुट और माजिलापुर क्षेत्र के हरिपुर तथा शौला, पुरूषोत्तमपुर, चेन्चुरापुट, नयापुट क्षेत्र के करंजी, बक्शीपुर शीतला मंदिर, दुर्गा मंदिर, बोल्यारपुर शिवालय मंदिर, शीतला मंदिर, दामोदरपुर काली मंदिर, दुर्गापुर भगवान मंदिर में पूजा-अर्चना कर सबकी खुशहाली के लिए लगातार चुनाव प्रचार में तेजी लाई गई।
भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने जनसंपर्क कर जनता दरबार तक पहुंचने को प्राथमिकता दी I उम्मीदवार सौमेन्दु अधिकारी कांथी लोकसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी के नामांकित उम्मीदवार हैं।
जनता दरबार में उपस्थित सौमेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कुशासन और व्याप्त आतंक तथा हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार, भारतीय जनता पार्टी के सुशासन और मोदीजी के नेतृत्व में मातृभूमि भारत के समग्र विकास की याद दिलाई।
उन्होंने विकास और समृद्धि की प्रवृत्ति को जारी रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी से आगामी लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने और नरेंद्र दामोदरदास मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।
जनसंपर्क कार्यक्रम में दक्षिण कांथी विधानसभा के सह-संयोजक कनिष्क पांडा, पंचायत समिति स्वास्थ्य अधिकारी नीलेश मंडल, भूमि अधिकारी बिमल मंडल, मत्स्य पालन अधिकारी बिमल मन्ना, बाल एवं महिला कल्याण अधिकारी ममता प्रमाणिक,
समिति सदस्य प्रदीप पायड्या, जिला आमंत्रित सदस्य रतन जाना, मझिलापुर क्षेत्र प्रमुख प्रदीप कुंडू, नयापुट क्षेत्र प्रमुख ममता गिरी, दक्षिण कांथी – 2 मंडल अध्यक्ष उमेश प्रधान, मंडल उपाध्यक्ष शुबमय प्रमाणिक, मंडल महासचिव सुनंद गिरी.अन्य नेता और पार्टी समर्थक उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।