कोलकाता। सांसदों के निलंबन को लेकर सदन के साथ ही सड़क पर भी पक्ष विपक्ष की बयानबाजी जारी है। इस बीच बुधवार को पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता और सांसद दिलीप घोष ने निलंबित सांसदों पर बयान दिया है। भाजपा सांसद दिलीप घोष ने निलंबित सांसदों की सदन के बाहर घेराबंदी पर बयान देते हुए कहा है कि, लोग सदन के अंदर उनका (सांसदों का) व्यवहार देख रहे हैं। भाजपा सांसद दिलीप घोष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वरिष्ठ सांसद को बार-बार निलंबित किया जाए, मुझे यह उचित नहीं लगता है।
दिलीप घोष ने कहा कि लोग दिग्गज राजनेताओं और उनके व्यवहार को देखते हैं। निलंबित सांसदों को निशाने पर लेते हुए दिलीप घोष ने आगे कहा कि यदि कोई बच्चा स्कूल में निलंबित हो जाता है तो यह अलग बात है। बच्चे मायूस हो सकते हैं, लेकिन यदि वरिष्ठ सांसद निलंबित हो जाते हैं। तो इसका सीधा अर्थ है कि वे जानबूझकर ऐसा काम करते हैं।
बता दें कि राज्यसभा से मंगलवार को शीतकालीन सत्र से तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर यह कार्रवाई चर्चा के दौरान सभापति की चेयर की तरफ रूल बुक फेंकने को लेकर की गई है। TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इससे पहले मतदान की अनुमति मांगी थी, किन्तु सभापति ने सदन में अव्यवस्था का हवाला देते हुए वोटिंग की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने रूल बुक फेंकी थी।