भाजपा ने तमिलनाडु में पूर्व आईपीएस और अभिनेत्री खुशबू को दिया टिकट

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को तमिलनाडु विधानसभा की कुल 17 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए। महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानिथी श्रीनिवासन को कोयंबतूर (दक्षिण) सीट से टिकट मिला है। राज्य में कुल 234 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान होगा।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि तमिलनाडु प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एल मुरुगन को पार्टी ने धारापुरम से उम्मीदवार बनाया है। धारापुरम सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। थाउजेंड्स लाइट्स विधानसभा सीट से अभिनेत्री खुशबू सुंदर चुनाव लड़ेंगी। आईपीएस की नौकरी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले युवा चेहरे के अन्नामलै को अरवकुरुच्चि से टिकट मिला है।

कारैकुडी सीट से पूर्व विधायक एच राजा, मदुरै (उत्तर) से पूर्व विधायक डॉ. पी सरवनन को टिकट मिला है। तिरुनेलवेली सीट से पूर्व विधायक नैनार नागेंद्रन को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। तमिलनाडु में सत्ताधारी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन कर भाजपा चुनाव लड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *