हावड़ा : शिवपुर में भाजपा उम्मीदवार ने किया निर्धन परिवार के घर भोजन

उमेश तिवारी, हावड़ा : शिवपुर विधानसभा केंद्र से भाजपा के उम्मीदवार डॉ. रथिन चक्रवर्ती ने आज एक निर्धन परिवार के घर मध्यान भोजन किया। हावड़ा नगर निगम के वार्ड संख्या 48 के आड़ूपाड़ा स्थित भाजपा के एक कर्मी मिंटू बेरा के घर अतुल दिक्षित, जितेंद्र सिंह पटेल और सोमनाथ चटर्जी के साथ पधारे। भोजन के पश्चात उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी गरीब के घर नहीं बल्कि अपने परिवार के घर भोजन किया है। भाजपा किसी को गरीब नहीं बल्कि सब उनके भाई-बहन है। उन्होंने कहा कि पूरा हावड़ा भाजपा का परिवार है।

डॉ. रथिन ने कहा कि हम सबका साथ- सबका विकास में विश्वास रखते हैं और इसके लिए हृदय से हृदय का मिलन होना चाहिए। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि दो चरणों के चुनाव भाजपा के पक्ष में गयी है। उन्होंने कहा कि जनता तो भगवान का रूप है और हमलोग भारतीय संस्कृति में विश्वास करते हैं और सबके अंदर भगवान है। इसलिए हम सबके घर जाते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ राम नहीं हर धर्म और संस्कृति में विश्वास करती है। आगे कहा कि शिवपुर विधानसभा केंद्र में अभी बहुत सारा विकास का काम करना बाकी है। उन्होंने कहा, हमें तो विकास का काम करने से रोक दिया गया। हमने चाहा था कि केंद्रीय सरकार के साथ मिलकर काम काम करें लेकिन यह होने नहीं दिया गया। डॉ. रथिन ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी और हावड़ा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए उनसे जो बन पड़ेगा वो करेंगे।

वहीं दूसरी ओर गुमटी दुकान के मालिक मिंटू बेरा के घर पहुंचे बीजेपी दल को देखकर स्थानीय लोगों में खुशी का ठिकाना न रहा। लोगों ने आगे बढ़कर सबका स्वागत किया। भोजन में चावल, दाल, सब्जी, चटनी, पापड़, दही और मिठाई परोसा गया। इस मौके पर रथिन चक्रवर्ती ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि वह एक कर्मी के घर भोजन कर रहे हैं। वहीं मिंटू बेरा ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि हावड़ा के पूर्व मेयर और भाजपा के स्थानीय उम्मीदवार डॉ. रथिन चक्रवर्ती ने उनके घर भोजन करने के लिए पधारे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − four =