मालदा : खाद की कालाबाजारी के खिलाफ भाजपा द्वारा ज्ञापन देने को लेकर शुक्रवार को चांचल में भारी तनाव देखा गया। इससे पहले भाजपा समर्थक रैली निकाल कर एसडीओ कार्यालय पहुंचना था, पर बताया जा रहा है तृणमूल छात्र परिषद ने भाजपा की रैली निकालने में बाधा पहुंचाने की कोशिश की। इस बात को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
आरोप है कि आज भाजपा का जुलूस चांचल कॉलेज के सामने से गुजर रहा था। इस बीच रैली से तृणमूल को चोर बताकर नारे बाजी शुरू की गयी। इससे वातावरण तनावपूर्ण हो गया। तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने लाठी-डंडों से भाजपा समर्थकों पर हमला कर दिया। भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों में जमकर मारपीट हुई।
सूचना मिलने पर चांचल थाने से भारी पुलिस बल लाकर स्थिति को काबू में किया। भाजपा ने दावा किया कि तृणमूल छात्र परिषद के समर्थकों ने तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व के उकसाने पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। दूसरी ओर, सत्ता पक्ष का दावा है कि कॉलेज के छात्रों पर भाजपा के जुलूस ने हमला किया गया था।