उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने की भाजपा नेता की सरेआम हत्या

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी के नेता और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ चुके एक नेता की गुरुवार को गोली मार सरेआम हत्या कर दी गई। ये वारदात सोसाइटी में उस वक़्त की गई, जब मृतक अनुज चौधरी अपने एक साथी के साथ इवनिंग वॉक पर गए हुए थे। बाइक सवार तीन बदमाशों में से दो ने उन पर हमला किया। चौधरी को चार गोलियां मारी गईं। गोलियों की आवाज़ सुनकर वहां भगदड़ मच गई।

उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हत्या के पीछे चुनाव को वजह बताया जा रहा है। यह घटना जब घटी, तब अनुज चौधरी के सुरक्षाकर्मी फ्लैट में ही थे। सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें दो गनर मिले हुए थे।

असमोली के ब्लॉक प्रमुख के पति सहित दो लोगों के ख़िलाफ तहरीर सौंपी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि अमित चौधरी और अनिकेत नाम के दो लोगों के ख़िलाफ़ एक मुक़दमा दर्ज किया है। इस मामले में जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =