गया, इमामगंज : विनटोनिया प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही हिंदी शॉर्ट फिल्म झोला छाप डॉक्टर की शूटिंग हुई सम्पन्न। ये शॉर्ट फिल्म कोरोना काल के समय ग्रामीण चिकित्सकों की विशेष भूमिका पर आधारित है, इसकी शूटिंग मुहूर्त के साथ गया जिले के इमामगंज, पोखरी, कोठी और मंझौली के आसपास बड़ी ही धूमधाम से पूरी हुई। निर्देशक दिलआवेज़ खान ने बताया कि कोरोना काल में बड़े से बड़े डॉक्टर्स कोरोना बीमारी के डर से अपनी डिस्पेंसरी से गायब रहे। उस वक़्त ग्रामीण चिकित्सक जिसे समाज झोला छाप डॉक्टर कहता है, उन्होंने बिना हिचक अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह किये बिना लाखो लोगों की जान बचाई।
झोला छाप डॉक्टर उन सभी ग्रामीण चिकित्सकों को समर्पित किया गया है। इस शॉर्ट फ़िल्म के निर्देशक दिलआवेज़ खान, निर्माता विनोद कुमार, लेखक सन्नी खान, छायांकन सुमित सचदेवा है। मुख्य भूमिका में सन्नी खान, शैलजा झा, आशु खान, मोंटी सिंह, वारिस अली खान, अरविन्द कुमार महतो, अशोक कुमार ताँती, मिलन खान, राहत अली खान, कंचन गुप्ता, राधा देवी हैं।