Bihar News : बेतिया में घास काट रहे युवक को बाघ ने मार डाला

बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर व्याघ्र परियोजना क्षेत्र से निकले एक बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया जिसमे उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम गोवर्धना थाना क्षेत्र के सेरवाही बरवा गांव के रहने वाले बंका मांझी (29) पास के ही खेत में घास काटने गए थे, इसी दौरान ईख के खेत में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक बंका के शरीर पर दांतों के कई निशान पाए गए हैं। मृतक के पिता सुरेश मांझी ने बताया कि जब बाघ बंका को खींचकर ले जा रहा था, तब आसपास के लोगों ने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया, तब बाघ उसे छोड़कर भाग गया। लोग जब बंका तक पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

वाल्मीकिनगर व्याघ्र परियोजना क्षेत्र के निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि व्यक्ति पर बाघ ने हमला किया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक सप्ताह पहले भी जंगल से भटके एक बाघ ने एक बकरी को मार दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 20 =