पटना। Bihar News : बिहारशरीफ में अखिल भारतीय पान महासंघ की एक बैठक शशिभूषण ताँती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें समाज के लगभग 50 प्रबुद्ध लोगों ने बिहार के विभिन्न जिलों से भाग लिया। इस बैठक में अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई०आई.पी. गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष कूशेश्वर दास, प्रदेश अध्यक्ष रामसकल दास, मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
इस बैठक में पान समाज के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में हाई कोर्ट में होने जा रही एक मामले पर भी चर्चा की गई और क़ानूनी प्रक्रियाओं पर सलाह-मशविरा कर आगे की रणनीति तय की गयी। शशिभूषण ताँती जी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में समाज हित में सर्वसम्मति से निम्न फैसले लिए गए।
1. हाई कोर्ट के केस में अखिल भारतीय पान महासंघ आईए फ़ाइल करेगा।
2. महासंघ इस केस के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता वाई वी गिरी की सेवा लेगा।
3. अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० आई.पी. गुप्ता ने केस का पूरा खर्च उठाने का जिम्मा लिया।
4. अखिल भारतीय पान महासंघ या महासंघ के कोई भी सदस्य किसी से भी कोई चंदे का मांग नही करेगा।
5. कोर्ट में जीत अखिल भारतीय पान महासंघ की नहीं अपितु पूरे पान समाज की होगी।
6. महासंघ का कोई भी सदस्य किसी भी ग्रुप में किसी के उपर कोई टिका-टिप्पणी नहीं करेगा।
7. अखिल भारतीय पान महासंघ का मंत्र : अपने जाति और समाज के साथ राजनीति नही बल्कि अपने जाति और समाज के लिए राजनीति करना है।