#Bihar: पान समाज विकास मंच द्वारा पटवा टोली के आईआईटी जेईई एडवांस में सफल चारों विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

सतीश कुमार, दाऊदनगर, पटवा टोली : पान समाज विकास मंच दाउदनगर के द्वारा, आईआईटी जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा में सफल हुए पान समाज के सात छात्र-छात्राओं में से उत्कृष्ट सफलता प्राप्त किए चारों छात्रों को संस्था के द्वारा द्वारा पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम एवं मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान पाने वाले सफल छात्रों में :
1. राहुल कुमार, पुत्र- बसंत कुमार तांती जनरल रैंक 20519 व एससी रैंक 619
2. मुकेश कुमार, पुत्र- मुरारी प्रसाद तांती, जनरल रैंक -22519 एससी रैंक- 693
3. रवि कुमार, पुत्र- संदीप प्रसाद तांती, जनरल रैंक -29439 व एससी रैंक-1039 है।
4. सोनू कुमार, पुत्र- पारस प्रसाद एससी रैंक 2562

इस सम्मान समारोह के मौके पर पान विकास मंच के अध्यक्ष दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सचिव धनंजय कुमार के साथ कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य श्याम कुमार, प्रशांत कुमार, संदीप कुमार तांती, गुड्डू कुमार, सुमित कुमार एवं मंच के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

मंच के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों ने सफल छात्रों का अभिवादन किया एवं उनके अभिभावकों को नमन किया तथा शुभकामनाएं दी और कहा कि भविष्य में किसी भी तरह की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक मदद की जरूरत पड़े तो आपलोग बेझिझक पान समाज विकास मंच के कार्यालय से संपर्क करें।

हम सभी आपके मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे, क्योंकि हमारा लक्ष्य एक उन्नत समाज का निर्माण करना है। इस निर्माण में जितनी भी बाधाएं आएंगी उसे हम सभी तन, मन, धन लगाकर उसे दूर करने का प्रयास करेंगे और अपने समाज के नौनिहालों को उच्च शिखर तक ले जाने का जो सपना पान समाज विकास मंच ने पाला है, उसे हम सभी जरूर पूरा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सभी छात्र बिहार के बुनकर समुदाय अर्थात पान/तांती समाज से आते हैं। कोलकाता हिंदी न्यूज़ ऐसे सभी मेघावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करता है और इनके उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =