#Bihar BPSC : अतरदह के लाल ने किया कमाल

अशोक कुमार दास, मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार में वर्तमान में श्रम पदाधिकारी के रूप में कार्यरत वार्ड 30 अतरदह के निवासी सुशील कुमार दास ने 65 वीं बीपीएससी (BPSC) में 281 रैंक लाकर मुजफ्फरपुर जिले का नाम रोशन किया है। सुशील कुमार दास मूलतः सकरा के रामपुर किशुन उर्फ रेपूरा के स्थाई निवासी हैं। इनके पिता ललित कुमार दास अवकाश प्राप्त प्रोफेसर हैं और उनके भाई मिथिलेश कुमार दास वर्तमान में अवर निबंधन पदाधिकारी के रूप में बिहार सरकार को अपनी सेवा दे रहे हैं।

सुशील कुमार दास शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। इससे पूर्व भी इनका चयन कई नौकरियों के लिए हुआ है। इनका पूर्व चयन बीएसएनएल में सहायक अभियंता के रूप में, भारतीय रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के रूप में, बिहार सरकार में रेवेन्यू अधिकारी के रूप में तथा श्रम पदाधिकारी के रूप में हुआ है। वर्तमान में इन्हें मुंसिपल एग्जेक्युटिव ऑफिसर के लिए चयनित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 20 =