बिहार : अखिल भारतीय कोली/पान/चौपाल समाज के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रो. संतोष दास पान ने की केन्द्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा से शिष्टाचार मुलाकात

पटना । अखिल भारतीय कोली समाज (रजि०) नई दिल्ली संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक भानु प्रताप सिंह वर्मा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार की एक दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में संस्था के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रो. कृष्ण कुमार दास “उर्फ” संतोष दास पान ने बिहार सरकार के राज्यकीय अतिथिशाला, पटना में उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। दोनों नेताओं की बीच सामाजिक उत्थान एवम् बिहार के पान/चौपाल समाज के चौमुखी विकास पर विशेष चर्चा हुई। साथ ही मंत्री महोदय द्वारा बिहार के सामाजिक विकास में हर संभव मदद देने एवं पुनः बिहार में समाज के बीच आने का वादा किया गया। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने हेतु अचानक बिहार के अपने कार्यक्रमों में कटौती कर शाम को ही वापस दिल्ली लोट गए हैं।

विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कोली/पान/चौपाल समाज के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर संतोष दास पान 14 मई 2022 को संस्था के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने सूरत, गुजरात गए हुए थे तथा भानु प्रताप सिंह वर्मा ने स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सांसद भारती बेन शियाल, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीतभाई पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर माहौर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण पंवार, हिमाचल राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विरेन्द्र कश्यप, संस्थापक सदस्य दिगंबरदास पाटेनवाल, मिडिया प्रभारी दयानंद कोली के अलावे अनेकों मंत्री, विधायक के साथ 18 प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, राष्टीय कार्यकारिणी सदस्यों और पूरे देश से हजारों प्रतिनिधि स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए थे।e6ed2098-3478-4188-93c1-6fa593a4adeb

समाज की बच्चों ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम शानदार तरीके से पेश किया और सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी विदेश दौरे पर रहते हुए भी वर्चुअल संबोधित कर कार्यक्रम में चार चांद लगाया। इस राष्ट्रीय मंच पर नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए प्रोफेसर संतोष दास पान को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इनके साथ शत्रुघ्न कुमार सुमन (बैशाली), शंकर कुमार दास (सीतामढ़ी), बलदेव प्रसाद (मुंबई), सुभाष चन्द्र प्रसाद (मुंगेर), विक्रम कुमार पान (हाजीपुर), रंजीत कुमार दास (बैशाली), जितेंद्र शर्मा, मृत्युंजय शर्मा (सहरसा) के अलावे सूरत से ही मनीष कुमार शर्मा, बंटी शर्मा शामिल हुए थे।cbce8be8-ef44-4572-a7a7-49f53125a192

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =