वृहतर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा छात्र छात्राओं को साइकिल और मोबाइल दिया गया

हावड़ा। वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) के शुभअवसर पर दिनांक 5.2.2022 शनिवार को सायं 4 बजे 2 जरूरतमंद बच्चों साइकिल दी गई, जिनमें एक मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडलिस्ट है और वह कक्षा 12वीं का छात्र (जयशन दास) व कक्षा 10 की एक छात्रा ( सिमरन सिंह)को दी गई ताकि उन बच्चों को ट्यूशन में एवं स्कूल में आने जाने की असुविधा न हो। समय की बचत करते हुए वह अपनी पढ़ाई में पूरा ध्यान दे सके।

कक्षा 6 में पढ़ने वाली जरूरतमंद बच्ची स्वाति झां के भाई को online पढ़ने हेतु Redmi 9A 32 GB का मोबाइल फ़ोन दिया गया, जिससे वह अपनी पढ़ाई ऑनलाइन जारी रख सके। दोनों बच्चों को साइकिल कोलकाता प्रदेश अध्यक्ष निर्मला मल्ल के सौजन्य से दी गई। मोबाइल कुसुम मुंदडा के सौजन्य से दिया गया। यह सेवा कार्य प्रदेश अध्यक्ष निर्मला मल्ल, कम्प्यूटर समिति संयोजक पारुल साबु,बाल विकास समिति संयोजक भगवती बागड़ी, कुसुम मुंदडा, शशिनागोरी, संगीता काबरा, कंचन भट्टर की उपस्थिति में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 10 =