भोजपुरी फिल्म ‘पॉकेटमनी : एचीव द गोल’ का फर्स्ट लुक जारी

काली दास पाण्डेय, मुंबई । सूर्य संस्कृति एवं भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘पॉकेटमनी : एचीव द गोल’ का फर्स्ट लुक पिछले दिनों मोतीलाल नगर, गोरेगांव (प०), मुंबई स्थित बॉलीवुड उमंग स्टूडियो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जारी कर दिया गया। मेगा टेलीविजन सीरियल ‘महाभारत’ फेम अर्जुन (फीरोज़ खान) और गूफी पेंटल (शकुनि मामा) इस फिल्म में एक लम्बे अंतराल के पश्चात् साथ-साथ दिखेंगे। दोनों ने पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म में काम किया है। महानायक अमिताभ बच्चन स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ फेम अशोक घायल इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। कॉलेज में हफ्ता वसूली एवं रैगिंग पर आधारित इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं – प्रदीप भारद्वाज और सी. शेखर।

पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम में अर्जुन, गूफी पेंटल, अशोक घायल, सी. शेखर के साथ इस फिल्म में इंट्रोड्यूस हो रही एक्ट्रेस टि्वंकल झा के साथ फिल्म के अन्य कलाकार पंकज मेहता, शिवम मनोहरन, शिवा सिंह राजपूत और राजमोहन भी उपस्थित थे। इस फिल्म के गीतकार व संगीतकार अशोक घायल हैं। फिल्म में 6 कर्णप्रिय गीत शामिल हैं। एक गीत अर्जुन(फिरोज खान) की आवाज़ में भी रिकॉर्ड किया गया है। अन्य गीतों को सुदेश भोंसले, कल्पना, सुमित मिश्र और सायरा खान  ने स्वर दिया है।

फिल्म के कास्टिंग में मुख्य रूप से आशीष सिंह बंटी, पंकज मेहता, शिवम मनोहरन, पंकज मेहता, टि्वंकल झा, राशि, नताशा सुरी, अनिमेष पांडेय, सुमंत मिश्रा, सत्या शुक्ला, सुनैना, गणेश यादव, राज मोहन और शिवा सिंह राजपूत के अभिनय से सजी इस फिल्म के सहनिर्माता उत्तम पांडेय व प्रभु नारायण सिंह एवं प्रचारक समरजीत हैं। पोस्टर लांचिंग के अवसर पर स्टूडियो के एडिटर धर्मसोनी व बिरजूपाल आदि लोग उपस्थित रहे।a915d1a4-ee99-4ac1-95b1-03a5a7a3f2a3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =