खड़गपुर । 24 सितंबर को भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की अडिग सेनानी पहली महिला शहीद प्रीतिलता वद्देदार का 91वां आत्म-बलिदान दिवस है। अखिल भारतीय महिला समाज (एआईएमएसएस) की कोलाघाट प्रखंड अंतर्गत भोगपुर शाखा का दूसरा सम्मेलन आज भोगपुर में आयोजित किया गया।
सम्मेलन से, बिलकिस बानो के बलात्कारियों की रिहाई के खिलाफ, महिलाओं की सुरक्षा और सहकारी समितियों में समान वेतन सुनिश्चित करने, राज्य सरकार की ‘दुआरे मोद’ (दरवाजे पर शराब) परियोजना को रद्द करने और शराब तथा नशीली दवाओं के प्रसार के खिलाफ आंदोलन कार्यक्रम अपनाया गया था। बैठक में संस्था की ओर से प्रतिमा अधिकारी, रीता ओझा, सुतापा सिन्हा व अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहीं।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि ने महिलाओं से उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए विकसित आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लगातार आंदोलन से ही अपना अधिकार हासिल किया जा सकता है।