खड़गपुर में भीम सेना ने किया विभूतियों को सम्मानित

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : रेलनगरी खड़गपुर की सामाजिक संस्थाओं में शामिल “भीम सेना” की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित किया गया। स्थानीय नगरपालिका वार्ड 21 स्थित मैदान में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में स्थानीय नगरपालिका के चेयरमैन प्रदीप सरकार, उपाध्यक्ष तैमूर अली खान, वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी, दीपेंदु पाल, जया पाल, डी. वसंती तथा प्रभावती समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ विधिवत रूप से समारोह का शुभारंभ हुआ।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि हर कदम पर जनता और समाज के साथ खड़े रहना ही समाज सेवा है। कोरोना काल के लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि किस तरह स्वयंसेवियों ने जान की परवाह किए बगैर एक – दूसरे की मदद की। यह महान भावना दिल में हमेशा रहनी चाहिए। भीम सेना के युवा सदस्यों को यह बात गांठ बांध लेनी चाहिए। समाज का पूर्ण सहयोग उन्हें मिलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − eighteen =