भवानीपुर कॉलेज ने फागुन पर गैर शैक्षणिक कर्मचारियों किया सम्मानित

कोलकाता। फागुन के आगमन के साथ ही भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज के सभी मैनेजमेंट के पदाधिकारियों, शिक्षक, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को सम्मानित किया। कॉलेज के सभी गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए नेपथ्य के नायक दिन रात परिश्रम कर कॉलेज की सुरक्षा का दायित्व बखूबी निभाते हैं।

260 से अधिक संख्या में इन नायकों में सिक्यूरिटी , एकाउंट, एडमिशन, ऑफिशियल, टेक्निकल, कम्प्यूटर, पुस्तकालय, गेम्स एंड स्पोर्ट्स, मडटस्टस्ट सांइस एंड फिजिक्स, इलेक्ट्रोनिक केमेस्ट्री सोसाइटी हॉल, एचआर ऑफिस, टीआईसी, कॉलेज ऑफिस सिस्टम कंट्रोल, आफ्टर नून इवनिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि अनेक विभाग हैं जहाँ वे अपनी-अपनी सेवाओं द्वारा पूरे कॉलेज को सुचारू रूप से चलाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

कॉलेज के डीन और रेक्टर प्रो. दिलीप शाह ने अपने वक्तव्य में बताया कि सभी गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के बिना कॉलेज नहीं चल सकता यहां तक कि कॉलेज का गेट भी वे ही खेलते हैं, वे रीढ़ की हड्डी हैं। कॉलेज के टीआईसी डॉ. सुभब्रत गंगोपाध्याय ने सर्वप्रथम सबसे पुराने कर्मचारी हरि सिंह जी को उपहार देकर सम्मानित किया और फूल बरसाए।

इस अवसर पर बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. रेखा नारिवाल के श्याम और राधा के गीत के साथ हुई। केबीसी शैली में प्रश्नोत्तर का उत्तर गैर शैक्षणिक कर्मचारियों द्वारा दिए गए। कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ. वसुंधरा मिश्र ने।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *