तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : भारतीय जनता पार्टी वस्तुत: किसान, बंगाल और बंगाली विरोधी है । लिहाजा इससे प्रदेश की भलाई की उम्मीद बेकार है । खड़गपुर तहसील के सबंग में बंग ध्वनि यात्रा के छठे दिन जन संपर्क के दौरान यह बात तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने कही । इस दौरान मौजूद रहे नेताओं में सांसद डॉ. मानस भुइयां , विधायक गीता भुइयां , वरिष्ठ नेत्री मौसमी दत्ता , तरुण मिश्र , अबु कलाम बख्श , विधायक प्रतिनिधि बादल बेरा , अजीत आदक , विपुल माईती तथा अंचल सभापति अजीत चौधरी आदि शामिल रहे। प्रखंड के देभोग से शुरू हुई यात्रा के तहत नेताओं ने विभिन्न मंदिर , स्कूल और कालेज का दौरा किया। अवकाश का दिन होने के बावजूद लोगों से मुलाकात और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की गई।
इस क्रम में तेमाथानी व्यवसायी समिति के लोगों ने भी जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके सामने अपनी बातें रखी । बेनेदिघी में लोधा संप्रदाय से मुलाकात के बाद यात्रा पथसभा में तब्दील हो गई । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि आज किसान सड़क पर हैं और सरकार चला रहे भाजपाई सत्ता के मद में चूर । भाजपा न केवल किसान बल्कि बंगाल और बंगाली विरोधी भी है । इससे प्रदेश की भलाई की उम्मीद नहीं की जा सकती है ।