तारकेश कुमार ओझा । भारत सेवाश्रम संघ गरीब और मेधावी छात्रों के लिए नि:शुल्क छात्रावास का निर्माण कर रहा है। ताकि गरीब बच्चों को शिक्षार्जन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। क्योंकि अधिकांश मामलों में आर्थिक तंगी के कारण गरीब और मेधावी छात्र पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। भारत सेवाश्रम संघ उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने के लिए आगे आया है। संघ की पहल पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क भोजन व अध्ययन छात्रावास की स्थापना की गई है। इस बार उत्तर 24 परगना के नीमता के काजी नजरूल इस्लाम सरणी के ईंट भट्ठा क्षेत्र में तीन मंजिला छात्र भवन या छात्रावास बनाया जा रहा है।
भारत सेवाश्रम संघ के मुख्य सचिव स्वामी विश्वत्मानन्द महाराज ने आज तीन मंजिला “प्रणबानंद विद्यार्थी भवन” का शिलान्यास किया। इस अवसर पर संघ के संयुक्त सचिव स्वामी भास्करानंद महाराज समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। भारत सेवाश्रम संघ के प्रधान संपादक ने कहा कि कई छात्र आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। ऐसे छात्र मनोनुकूल शिक्षा अर्जित कर समाज में प्रतिष्ठित हो सकें, इसी उद्देश्य के तहत यह लक्ष्य हाथ में लिया गया है। निश्चित रूप से इससे गरीब विद्यार्थियों को सुविधा होगी और समाज की विद्रूपताएं भी दूर होंगी।