मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3, 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी। यश राज बैनर तले बन रही फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका है, जबकि इमरान हाशमी इस फिल्म में खलनायक किरदार में टाइगर 3 का टीजर रिलीज कर दिया दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। टाइगर 3 के इस लेटेस्ट टीजर में कैटरीना कैफ का लुक रिलीज किया गया है। इस फिल्म में कैटरीना जमकर एक्शन करने वाली हैं।

जिसकी झलक टीजर में शेयर की गई है। टीजर में पसीने से तर-बतर कैटरीना रिंग में प्रैक्टिस करती और चाकू चलाती नजर आ रही हैं। यश राज फिल्म्स ने टाइगर 3 का टीजर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। टाइगर 3 वर्ष 2023 में ईद के मौके पर 21 अप्रैल 2023 को रिलीज की जाएगी। इस बार फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here