भारत माता अभिनंदन समारोह 11 सितंबर को, समारोह में 5 विदेशी साहित्यकार भी होंगे अतिथि

उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं भारत माता अभिनंदन संगठन म.प्र. द्वारा 11 सितंबर को भारत के राष्ट्रभक्त साहित्यकारों, शिक्षको को सम्मानित किया जावेगा। समारोह में 5 विदेशी साहित्यकार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी देते हुए संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय समारोह में 55 से अधिक शिक्षक साहित्यकारों को डॉ. राधाकृष्णन श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान एवं भारत माता अभिनंदन का सम्मान पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किये जायेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. कपिल कुमार बेल्जियम (कनाडा), रमा शर्मा (जापान), डॉ. कमल टावरी (यूएसए), मारला ईरमल (जर्मनी), श्वेतासिंह मास्को (रूस) समारोह में उपस्थित रहेंगे। समारोह में विश्व में हिन्दी एवं नागरी लिपि की स्थिति : सफलता एवं संभावनाओं पर वक्तव्य देंगे।

समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार भार्गव आईएएस भोपाल, सारस्वत अतिथि कृष्णकुमार अस्थाना अध्यक्षता हरेराम वाजपेयी, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, स्वागताध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, विशिष्ट अतिथि केशव राय मुम्बई एवं डॉ. विमल कुमार जैन होंगे। समारोह श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति के शिवाजी भवन में दोपहर में होगा। इस अवसर पर 6 विशिष्ट सम्मान में भारत माता उत्कृष्ट सेवा सम्मान, भारतेन्दु हरिशचन्द्र हिन्दी श्रेष्ठ सेवा सम्मान भारत माता संगठन सेवा सम्मान, नरेन्द्र श्रीवास्तव स्मृति मालवी बोली संरक्षण सम्मान, आचार्य विनोबा भावे श्रेष्ठ नागरी लिपि सेवा सम्मान एवं माँ गीता देवी चौधरी स्मृति समाज सेवा सम्मान प्रदान किया जायेगा।

समारोह में मणिमाला शर्मा, अर्पणा जोशी, कल्पना शाह, डॉ. कृष्णा जोशी, कैलाश परमार, डॉ. विनोद वर्मा, प्रतिमा सिंह, अर्चना लिबानिया, योगिता मेनन, विनोद सकवार, कमलेश पटेल, डॉ. मनीषा दूबे, डॉ. निकिता जैन, पुष्पा गरोठिया, कविता वशिष्ट विजयता जोशी, ज्योति जलज, संगीता हडके, ज्योति चौहान, निकिता जैन, प्रगति बैरागी, हेमलता शर्मा, राकेश गुप्ता, नीतू ठाकुर, संजू पाठक, नरेश कुमार, मीरा डावर, प्रिया जैन, गीता पंवार, केतन जोशी, मनीषा खेडेकर, संगीता केसरवानी, हेमलता तोमर, माया पांचाल आदि को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 3 =