मालदा। विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा 7 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया। इसके समर्थन में मालदा शहर में आदिवासी संगठनों ने विरोध रैली निकाली। चिलचिलाती धूप को चुनौती देते हुए छाता लेकर आदिवासी पारंपरिक वाद्य धमसा मादल बजाते हुए जुलूस मालदा शहर के सेतु मोड़ से शुरू हुआ। जुलूस पूरे शहर की परिक्रमा कर मालदा जिला प्रशासन भवन परिसर में समाप्त हुआ।
संगठन के महिला-पुरुष सदस्यों ने धमसा मादल बजाकर जुलूस में भाग लिया। आदिवासियों पर अन्यायपूर्ण उत्पीड़न और संसद में उनके खिलाफ कानून के विरोध में भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से 7 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। उसकी तैयारी के तौर पर संगठन के सदस्यों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भेजा।
संगठन के सदस्यों ने जिला प्रशासनिक भवन परिसर में अपनी मांगों से संबंधित प्लेकार्ड लेकर और धमसा मादल बजाते हुए काफी देर तक प्रदर्शन किया। स्थिति को संभालने के लिए जिला प्रशासन भवन परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।