भैया दूज को कुमारटोली – कोलकाता का अभिनव प्रयोग

संवाददाता : हावड़ा कल्याणपल्ली सार्वजनिन दुर्गोत्सव ( यूथ क्लब ) की ओर से भैया दूज को अभिनव प्रयोग किया गया । रविवार की दोपहर आयोजकों की ओर से भेदभाव मुक्त तिलक ( फोटा ) की व्यवस्था की गई , जिसमें किन्नरों द्वारा समाज के विभिन्न कलाकार और विशिष्ट व्यक्तियों का तिलक अभिषेक ( फोटा ) किया गया । यह आयोजन रुद्र पलाश , कुमार टोली मृत शिल्पी समिति , कुमार टोली मृत शिल्पी व साज सज्जा शिल्प समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया ।

भैया दूज का तिलक अभिषेक लेने वालों में विशिष्ट शिल्पी मिंटू पाल , अपूर्व पाल , दिलीप पाल , मानिक पाल, शुभम मालाकार , समीर मल्लिक , सनातन डिंडा , रिंटू पाल , परिमल पाल , दीपेंदु राय , फैशन डिजाइनर प्रमित मुखर्जी , कोलकाता हीरो यूनियन के तबीर खान , विशिष्ट समाजसेवी महमहू हक तथा अरूप मुखर्जी आदि शामिल होंगे ।

दूसरी ओर महानगर के शोभाबाजार में सामूहिक भाई फोटा का आयोजन सोमवार को होगा । मेट्रो स्टेशन एरिया में इसका आयोजन सुबह ११ बजे से शुरू होगा, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति व नागरिक शामिल होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =