कोलकाता, West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले फिल्मी सितारों का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। बंगाली अभिनेत्री सयंतिका बनर्जी बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गईं। इससे पहले सोमवार को बांग्ला अभिनेत्री श्रावंती चटर्जी ने भाजपा का दामन थाम लिया था। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में कोलकाता में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। गौरतलब है कि बंगाल में इससे पहले भी कई बांग्ला अभिनेता व अभिनेत्री भाजपा में शामिल हो चुके हैं। पिछले हफ्ते ही मशहूर टालीवुड अभिनेत्री पायल सरकार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा था।
उधर, भाजपा में शामिल होने के बाद श्रावंती ने कहा कि अब तक लोग मुझे सिल्वर स्क्रीन पर देखते आए हैं, लेकिन अब यह मेरी नई यात्रा है। उन्होंने पार्टी में शामिल करने के लिए भाजपा का आभार जताया और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि पीएम देश के लिए जो कर रहे हैं, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम है। मैं भी पीएम का हाथ पकड़कर बंगाल के लोगों व देश के लिए कुछ करना चाहती हूं। बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना मेरा लक्ष्य है। वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि श्रावंती चुनाव भी लड़ेंगी। हालांकि, वह किस सीट से लड़ेंगी, इसपर उन्होंने कहा कि यह चुनाव समिति निर्णय लेगी।