हुगली : नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र-हुगली की जिला परियोजना अधिकारी रीमा सामंत के नेतृत्व में और गंगा दूतों के सहयोग से गंगा ग्राम मे मशाल यात्रा कार्यक्रम आयोजित की गयी। इस अवसर पर पंचायत सदस्य शम्पा घोष, सुमित्रा सरकार, असीम अली आदि उपस्थित थे। उपस्थित प्रधान अतिथि ने कहा की सिर्फ गंगा नदी ही नहीं बल्कि जीवनदायिनी भी है। समस्त जलाधाराओं की संरक्षण करना हम सभी की जिमेदारी है। पर्यावरण को साफ सुधरा रखना आम जनता की ही जिम्मेदारी है।
दीपावली के पहले दिन ही मशाल यात्रा कार्यक्रम की सफलता पूर्ण यात्रा के माध्यम से सभी गंगा दूत ग्रामीणों को अशुभ शक्ति के विनाश तथा शुभ शक्ति की आरंभ का भी संदेश दिया गया तथा तेज आवाज वाले पटाखों से दूर होकर उत्सव मनाने के लिए भी अनुरोध किया गया। ताकि हमारी प्रकृति को नुकसान न पहुंचे। हम सभी रोशनी का आनन्द ले सकते है।