तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : ऐतिहासिक किसान आंदोलन की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला मुख्यालय तमलुक में साइकिल रैली व सभा का आयोजन किया गया। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) तथा ऑल इंडिया किसान व खेत मजदूर संगठन के तमाम नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता किसान नेता विवेकानंद राय ने की। वक्तव्य रखने वालों में प्रदीप दास, प्रणव माईती व विवेकानंद राय शामिल रहे।
इस आंदोलन की वर्षपूर्ति पर तमलुक महकमा के शहीद मातंगिनी, नंदकुमार तथा मयना प्रखंड से बड़ी संख्या में किसान साइकिल व मोटरसाइकिल समेत जुलूस में शामिल होने पहुंचे। जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने पथ परिक्रमा की। जिला मुख्यालय तमलुक समेत एगरा, कांथी व हल्दिया में भी किसान आंदोलन की सफलता पर तमाम कार्यक्रम आयोजित हुए। वक्तव्य रखने वालों में मधुसूदन बेरा, अशोक तरू प्रधान, मानस प्रधान, तमाल सामंत तथा जगदीश साहू प्रमुख रहे। सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस आंदोलन से शिक्षा लेकर हमें नई बिजली नीति को रद्द कराने के बाबत व्यापक जनांदोलन संगठित करना होगा। जनता का सहयोग रहा तो हम जरूर सफल होंगे।