बंगाल : सलुवा की गायिका सोनिया ने जीता निर्णायकों का दिल

श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला, सलुवा। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर की गायिका सोनिया गजमेर ने जी बांग्ला (Zee Bangla) के सारेगामापा गायन प्रतियोगिता में निर्णायकों का दिल जीत लिया। गत रविवार को सलुवा की गायिका सोनिया गजमेर ने टीवी चैनल जी बांग्ला के सारेगामापा गायन प्रतियोगिता में अपनी शानदार-धमाकेदार प्रस्तुति से उपस्थित निर्णायकों एवं दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

पिछले सप्ताह ग्रांड प्रीमियर राउंड में सबसे बेहतरीन प्रस्तुति देकर एपिसोड की श्रेष्ठ गायिका का खिताब हासिल किया और दस हजार रुपए के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत भी हुई। पिछले दो चक्रों में अपनी प्रस्तुति से सलुवा की गायिका मजबूत प्रतियोगी बनकर उभरी हैं।

इधर सलुवा में हर्ष का माहौल बन गया है। यहां का हर निवासी फक्र महसूस कर रहा है। साथ ही उनसे काफी आशाएं हैं। सभी लोग चाहते हैं कि वह इसी तरह सप्ताह दर सप्ताह लाजवाब प्रदर्शन कर प्रतियोगिता की विजेता का ताज पहने।a934e43f-23e7-47f0-a145-5974f005aaf3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − five =