बंगालः किशोरी से कथित बलात्कार के बाद हत्या से गुस्साए लोगों ने थाना फूंका

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में एक किशोरी के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या से नाराज लोगों ने थाने में आग लगा दी। किशोरी का शव बरामद होने के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान थाना परिसर में खड़ी पुलिस की गाड़ियों में भी आग लग गई। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े लेकिन भीड़ पुलिस वालों से भी भिड़ गई।

कालियागंज थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस हिंसक संघर्ष में कई पुलिस वाले घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। पिछले सप्ताह (बृहस्पतिवार) को 12वीं की एक छात्रा के घर से लापता होने के बाद शुक्रवार सुबह एक तालाब से उसका शव बरामद किया गया था।

किशोरी के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पड़ोस के गांव के चार-पांच युवकों ने सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी। उसके बाद से ही दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर इलाक़े में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान भी कई बार हिंसा भी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 16 =