अमितेश, खड़गपुर : कोलाघाट में लंबे समय से निर्माणाधीन बरदाबार ब्रिज के निर्माण में तेजी लाने के लिए तथा देनान- देहाती जल निकासी परियोजना के तेजी से क्रियानवयन के लिए बैठक आयोजित की गई। इस बैठक कृषक संग्राम परिषद के सचिव नारायण चन्द्र नायक, उपाध्यक्ष मधुसूदन भौमिक सहित अन्य मौजूद थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य ब्रिज निर्माण सहित मानसून से पहले सभी जल निकासी नहरों में जमी जलकुंभी को हटाना,केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए आवंटित पैसों का भुगतान करने की मांग की गई।
बैठक में इस बात पर भी विस्तार से चर्चा हुई की खाद्य विभाग किसान के घर में रखे धान से भरी बोरियो को स्थायी धान उपार्जन केन्द्र पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर कैसे खरीद सकता है। नारायण बाबू ने कहा कि मांगो को लेकर अगले सप्ताह प्रखंड एवं सिंचाई प्रशाशन को प्रतिनियुक्ति देने के लिए यहां कार्यक्रम आयोजित किया गया है।