तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : लचर जल निकासी व्यवस्था समेत विभिन्न नागरिक समस्याओं पर शुक्रवार को कोलाघाट और पांशकुड़ा में विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन के बाद संबंधित अधिकारियों को स्मार पत्र भी सौंपा गया। पांशकुड़ा नारी निग्रह विरोधी नागरिक कमेटी की ओर से कोलाघाट स्थित आबगारी विभाग दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन के बाद सर्किल इंस्पेक्टर सन्यासी पाल को स्मार पत्र सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में श्रावंती मंडल , अजीत बेरा , तथा सिक्ता माझी आदि शामिल रहे। ग्यापन में नारी सुरक्षा सुनिश्चित करने और मादक पदार्थो का प्रसार रोकने की मांग की गई।
अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिलाया।दूसरी ओर पांशकुड़ा नगरपालिका की जल निकासी समस्या के समाधान को मास्टर प्लान लागू करने की समेत चार सूत्री मांगों को लेकर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया ( कम्युनिस्ट ) की ओर से नगरपालिका के उपाध्यक्ष सैदुल रहमान खान को ग्यापन सौंपा गया। इस प्रतिनिधि मंडल में लोकल कमेटी सचिव सुनील कुमार जाना , सदस्य अब्दुल मसूद तथा तपन कुमार नायक आदि शामिल रहे।