Bengal News : ‘जल धरो – जल भरो’ क्रियान्वयन को ले मंथन

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्वपन ‘ जल धरो – जल भरो ‘ योजना के क्रियान्वयन को ले विभाग की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को खड़गपुर ब्लॉक 1 में हुई। इस बैठक में राज्य के जल संपदा उन्नयन मंत्री डॉ. मानस भुइयां तथा विधायक दीनेन राय समेत बड़ी संख्या में विभागीय अभियंता, प्रशासनिक अधिकारी और जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में मंत्री ने विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए भावी कार्यक्रम की समय सीमा तय कर दी। इसके लिए उन्होंने ब्लाक कमेटी भी गठित कर दी।

डॉ. भुइयां इसके चेयरमैन और विधायक दीनेन राय संयोजक मनोनीत किए गए। कमेटी में तमाम प्रशासनिक अधिकारी और जन प्रतिनिधि रहेगें। एस डी ओ खड़गपुर इस कमेटी की निगरानी करेंगे। डॉ. भुइयां ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं कि यह विभाग सही मायनों में कृषक बंधु साबित हो। उनके उपयोगी साबित हो सके। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। इस महकमे के कामकाज से गरीबों , किसानों और आदिवासियों को लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *