कोलकाता। मतदाता सूची का मसौदा जारी कर दिया गया है। राज्य में नई वोटर लिस्ट के मुताबिक वोटरों की संख्या एक लाख 77 हजार 695 बढ़ गई है। कुल जोड़े गये मतदाताओं की संख्या पांच लाख 58 हजार 821 है। सूची को यथासंभव त्रुटिरहित बनाने के लिए करीब 3 लाख 47 हजार 126 लोगों के नाम हटा दिये गये हैं। इसी दिन से मतदाता सूची को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है।
इसके अलावा नए या पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का नाम भी मतदाता सूची में जुड़ना शुरू हो गया है। यह इस महीने की नौ तारीख तक जारी रहेगा। इसके बाद चुनाव आयोग विशेष अभियान चलाएगा। यह विशेष अभियान इस महीने की 4, 5, 18, 25 और 26 तारीख के साथ-साथ 23 दिसंबर को भी जारी रहेगा, ऐसी जानकारी आयोग की ओर से दी गई है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के मुताबिक, सूची से संबंधित सभी काम पूरा करने के बाद अगले साल पांच जनवरी को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। दरअसल मंगलवार की सर्वदलीय बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने शत-प्रतिशत त्रुटिरहित मतदाता सूची की मांग की थी।