खड़गपुर। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर स्टेशन पर मेदिनीपुर-हावड़ा लोकल ट्रेन का एक डिब्बापटरी से उतर गया। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि हादसा जब रेलगाड़ी हावड़ा की ओर जा रही थी और डिब्बे में कोई नहीं था। इसलिए जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण मार्ग पर सेवाएं लगभग 30 मिनट तक बाधित रहीं। अधिकारियों ने कहा कि डिब्बे को पटरी पर वापस लाये जाने के बाद इस खंड पर सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई। घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।
गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गईं थीं। इस हादसे में 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 12864 सर एम विश्वेश्वरैया- हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 17 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में बहानगा बाज़ार रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी भी हादसे की चपेट में आई थी. सीबीआई इस रेल हादसे की जांच कर रही है।