कोलकाता। बीरभूम जिले में छातरा से मुरारई के बीच तीसरी लाइन शुरू करने के लिए साहेबगंज-रामपुरहाट शाखा के छातरा-मुरारई स्टेशन पर 10 दिसंबर से 21 दिसंबर तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसीलिए ट्रेन के शेड्यूल में कई बदलाव किए गए हैं।
इसके चलते हावड़ा से निम्न ट्रेनें रद्द की गई हैं –
- • हावड़ा-मालदह टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस
- • हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस
- • हावड़ा-अज़ीमगंज कविगुरु एक्सप्रेस
- • हावड़ा-गया एक्सप्रेस
उल्लेखनीय है कि अप और डाउन दोनों तरफ से ट्रेनें रद्द रहेंगी। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इस सूची में निम्नलिखित ट्रेनें शामिल हैं-
- • सियालदह से सियालदह-अलीपुरद्वार जंक्शन कंचनकन्या एक्सप्रेस
- • हावड़ा-राधिकापुर कुलिक एक्सप्रेस
- • सियालदह-सिलचर कंचनजंघा एक्सप्रेस
- • सियालदह-अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस
- • सियालदह-मालदह टाउन गौड़ एक्सप्रेस
- • सियालदह-बामनहाट उत्तर बंग एक्सप्रेस
- • सियालदह-हल्दीबाड़ी दार्जिलिंग मेल
- • कोलकाता-हल्दीबाड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- • कोलकाता-बालुरघाट एक्सप्रेस
- • कोलकाता-योगवाणी एक्सप्रेस
- • सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस
- • कोलकाता-शिलघाट काजीरांगा एक्सप्रेस
- • बेंगलुरु-गुवाहाटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है –
- अप दीघा-मालदह टाउन एक्सप्रेस
- डाउन मालदह टाउन-सूरत एक्सप्रेस
- कई रेल मार्गों को छोटा कर दिया गया है-
- साहेबगंज-रामपुरहाट स्पेशल
- रामपुरहाट-गया एक्सप्रेस स्पेशल
- रामपुरहाट-काटोआ एक्सप्रेस स्पेशल
- अजीमगंज-रामपुरहाट स्पेशल सहित अन्य ट्रेनें।
उल्लेखनीय है कि इस साल 18 अगस्त से छह सितंबर तक रामपुरहाट से चातरा तक 23 किमी रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य चल रहा था। प्री-इंटरलॉकिंग काम के लिए उस समय ट्रेनों की आवाजाही में कई बदलाव किए गए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।