समूचे देश के नेता आ जाएं बंगाल, नहीं कर पाएंगे ममता बनर्जी का मुकाबला

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : समूचे देश के नेता आ कर पश्चिम बंगाल में डेरा डाल दें , लेकिन प्रदेश की जनता के मन मस्तिष्क में ममता की छवि कायम रहेगी। कोई भी उनका मुकाबला नहीं कर पाएगा । खड़गपुर तहसील के सबंग थाना अंतर्गत भेमुआ बाजार में आयोजित जनसभा में यह बात तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने कही । पार्टी द्वारा निकाली गई बंग ध्वनि यात्रा के चौथे दिन के समापन पर यह सभा आयोजित थी । भेमुआ अंचल के श्यामसुंदरपुर से निकाली गई यात्रा के तहत लोगों के बीच राज्य सरकार के पिछले १० साल के रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया गया । इस दौरान उपस्थित नेताओं में सांसद डॉ मानस भुइयां , विधायक गीता भुइयां , विभाग प्रभारी मौसमी दत्त , अबु कलाम बख्श , वरिष्ठ नेता तरूण मिश्र , राजीव शी तथा विधायक प्रतिनिधि बादल बेरा आदि शामिल रहे।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि चाहे जितने षडयंत्र किए जाएं , विरोधियों का बंगाल दखल का सपना कभी पूरा नहीं होगा । बंगाल की संस्कृति और इतिहास महात्मा गांधी के हत्यारों के आगे कभी सिर नहीं झुकाएगी । प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास और कार्य शैली को स्वीकार – अंगीकार कर चुकी है । बंगाल दखल के लिए फिर भाई से भाई को लड़ाने की कोशिश हो रही है । लेकिन जनता किसी प्रलोभन या झांसे में आने वाली नहीं । समूचे देश के नेता चाहे बंगाल आकर बैठ जाएं , लेकिन ममता बनर्जी की लोकप्रियता के आगे वे नहीं टिक पाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =