कोलकाता। पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले में एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्त अभिषेक मोदी ने बताया, “7.2 एमएम की सात पिस्तौल, 20 अधूरी पिस्तौल, 14 तैयार मैगजीन और 5 अधूरी मैगजीन बरामद की गई।”
इसके अलावा इनके पास से हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनें और औजार भी बरामद किए गए हैं। अभिषेक मोदी ने आगे बताया कि 23 सितंबर को ऐश मोहम्मद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 25 पिस्टल बरामद की गईं।
उन्होंने कहा, ”उसके द्वारा दी गई सूचना पर उत्तर प्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। रिमांड में आरोपियों ने बताया कि ये लोग कुल्टी थाने के दिसरगढ़ इलाके में उनके घर पर हथियारों की फैक्ट्री चलाते थे।” इसके बाद से पुलिस अलर्ट पर है।