कोलकाता। पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए राज्य के हर जिले एवं आयुक्त क्षेत्र में विशेष महिला पुलिस बल गठित करने का फैसला किया। एक अधिकारी ने बताया कि यह बल कोलकाता पुलिस की ‘विनर्स’ की तर्ज पर हेागा, जिसे महिलाओं के विरुद्ध अपराध पर रोकथाम एवं सार्वजनिक स्थानों को उनके वास्ते सुरक्षित बनाने के लिए 2018 में महिला गश्ती दल के रूप में गठित किया गया था। उन्होंने कहा कि शुरू में इसके लिए कम से कम 150 बटालियन गठित की जाएंगी, जिसके लिए 4000 प्रशिक्षित महिलाएं नियुक्त की जाएंगी। ‘‘हर बटालियन में 30 प्रशिक्षित महिला कर्मी होंगी, जो जिलों में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगी।’
अप्रैल के मध्य में बंगाल का दौरा कर सकते हैं अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अप्रैल के मध्य में पश्चिम बंगाल का दौरा कर प्रदेश भाजपा नेतृत्व के साथ बैठक कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। राज्य में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद शाह की यह पहली पश्चिम बंगाल यात्रा होगी। भाजपा नेता के अनुसार, शाह 16 और 17 अप्रैल को राज्य में मौजूद रह सकते हैं। अभी निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन अमित शाह जी 16 अप्रैल से दो दिन के लिए बंगाल की यात्रा कर सकते हैं। उत्तर बंगाल में आधिकारिक दौरे के अलावा वह पार्टी के नेताओं से मिलेंगे और संगठन की बैठक करेंगे।”