।।दाता एक राम।।
दाता एक राम है
दुःख में खूब याद आए हैं
सुख में याद कहां हमें
दुःख में ख़ूब साथ निभाते हैं
राम नाम के भक्त है हम
दुःख में अहसास पाए है
वाल्मिक तुलसी की कहानी
ख़ूब किताबो में पढ़ी
हनुमान का साथ
कोशल्या की ममता
कैकई के वचन
रामायण भी ख़ूब सुनी है
जब आया दुःख का पहरा
राम तेरा नाम याद आया

प्रतिभा जैन
टीकमगढ़, मध्य प्रदेश
Shrestha Sharad Samman Awards