1200 इलेक्ट्रिक बसों को लाने की तैयारी कर रही बंगाल सरकार

कोलकाता। प्रदूषण को कम करने के लिए पश्चिम बंगाल की सरकार भी कदम उठा रही है। इसी क्रम में सरकार की ओर से 1200 इलेक्ट्रिक बसों को लाने की तैयारी की जा रही है। सरकार की ओर से कब तक इन बसों को लाया जा सकता है। राज्य के परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अगले दो सालों में कोलकाता में करीब 1200 इलेक्ट्रिक बसें लाई जाएंगी।

इनमें से 400 बसें जनवरी 2023 तक सड़कों पर आ जाएंगी। परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विभाग सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों पर ही फोकस नहीं कर रहा है। बल्कि, राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में सीएनजी से चलने वाली बसों पर भी काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *