कोलकाता। Bengal Assembly Election : बंगाल के 30 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को 191 उम्मीदवारों के साथ पहले चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक 55.27% फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है। चुनाव आयोग ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। इन सीटों पर आज 73 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले चरण में दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र से जंगल महल के वे इलाके शामिल हैं, जिन्हें संवेदनशील माना जाता है। यहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है।
चुनाव आयोग की गाड़ी में लगाई आग : बंगाल में शनिवार को पहले चरण की वोटिंग हो रही है। वहीं, वोटिंग से कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात को पुरुलिया जिले के बंदवान में चुनाव आयोग के एक वाहन में आग लगा दी गई है। इस वाहन को चुनाव ड्यूटी के लिए किराये पर लिया गया था।
मतदान केंद्र पर अधिकारियों को छोड़ने के बाद वाहन वापस जा रहा था, तभी तुलसिडी गांव में वाहन में आग लगा दी गई। बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र से कुछ लोग अचानक बाहर आ गए और वाहन को रोक लिया। इसके बाद वाहन में आग लगा दी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।