कोलकाता। पश्चिम बंगाल से सटी भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने दो अलग-अलग घटनाओं में 11 लाख रुपये के चांदी के आभूषण और करीब डेढ़ करोड़ का कॉस्मेटिक बरामद किया है। पहली घटना उत्तर 24 परगना जिले की सीमा चौकी बिठारी की है। यहां 10 किलो 900 ग्राम चांदी के आभूषण के साथ एक तस्कर को धर दबोचा गया। उसकी पहचान मुजफ्फर दफादार के तौर पर हुई है।
बीएसएफ ने एक बयान जारी कर इन दोनों घटनाओं के बारे में जानकारी दी है। उसने साइकिल में कैविटी बनाकर गहन को छुपा रखा था। उसे कस्टम विभाग तेतुलिया को सौंप दिया गया है। इसी तरह से एक दूसरी घटना में नदिया जिले के गेदे रेलवे स्टेशन पर भारत बांग्लादेश के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस में बीएसएफ ने आरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाकर इसे अंजाम दिया।
इस दौरान एक करोड़ 51 लाख 84 हजार 964 रुपये मूल्य के कॉस्मेटिक, कपड़े, साड़ी, महंगे मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है। यह सब अवैध तरीके से बांग्लादेश भेजा जा रहा था। इसे भी कस्टम विभाग बनपुर को सौंप दिया गया है।