Shot Dead

बंगाल || लोकल ट्रेन में खुद को गोली मारकर कांस्टेबल ने की आत्महत्या

बर्दवान। हावड़ा बर्दवान लोकल ट्रेन में पुलिस कांस्टेबल ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोली खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले कांस्टेबल का नाम शुभंकर साधुखान (44) था। एसआरपी हावड़ा (जीआरपी) पंकज द्विवेदी ने कहा कि वह हावड़ा से बर्दवान तक की आखिरी लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में ड्यूटी पर थे।

पलसित स्टेशन के पास अचानक उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया था। इसके बाद उन्होंने अपने सिर पर गोली मार ली। शुभंकर का घर बर्दवान के बरनीलपुर में है।

रेलवे की शुरुआती जांच के मुताबिक, शुभंकर निजी कारणों से मानसिक रूप से अवसादग्रस्त था। संभवतः इसीलिए उसने आत्महत्या कर ली। इसके पीछे कोई और वजह है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − three =