Bengal Board : माध्यमिक में श्री जैन विद्यालय हावड़ा के सभी छात्र, छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

राज कुमार गुप्त, हावड़ा। पश्चिम बंगाल बोर्ड के माध्यामिक परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके है। इस बीच हावड़ा के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में शुमार श्री जैन विद्यालय ने अपनी अभूतपूर्व गाथा को दोहराते हुए एक बार फिर कीर्तिमान बनाया है। यहां के सभी छात्र, छात्राए प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।

इस बारे में श्री जैन विद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि हमारे विद्यालय से कुल 374 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था। इसने 208 छात्राएं और 166 छात्र थे सभी छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। 42 छात्राओं का अंक 80% से ऊपर तथा 26 छात्रों का अंक 80% से ऊपर है।

श्री जैन विद्यालय में छात्राओं में 677 अंकों के साथ कोमल अग्रवाल फर्स्ट टॉपर, 672 अंकों के साथ श्रद्धा तिवारी सेकेंड टॉपर और 658 अंकों के साथ रिया गुप्ता थर्ड टॉपर हुई है। जबकि छात्रों में 635 अंकों के साथ अभिनव कुमार लाल और अंकित सिंह फर्स्ट टॉपर, 632 अंकों के साथ हितेंद्र गौड़ सेकेंड टॉपर और 631 अंकों के साथ अभिनव शुक्ला थर्ड टॉपर हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की परिस्थिति के चलते इस बार माध्यमिक परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी अतः बोर्ड ने मूल्यांकन के वैकल्पिक तरीके के आधार पर आज मंगलवार को परिणाम जारी किया। नतीजतन, इस बार कोई मेरिट सूची नहीं है। पिछले साल पास रेट 86.34 फीसदी था। इस बार पास रेट 100 फीसदी है।
पूरे बंगाल से इस वर्ष छात्रों की कुल संख्या 10 लाख 79 हजार 749 है। इसमें 4 लाख 65 हजार 850 छात्र और 6 लाख 13 हजार 849 छात्राएं हैं। कुल 700 नंबर मे से सर्वोच्च नंबर 697 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =