Exam

बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 88.44 छात्र उत्तीर्ण हुए

कोलकाता। पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्र 12वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in व wbresults.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं। इस साल परीक्षा में करीब 8 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 86.98 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत- 90.19% रहा। बंगाल बोर्ड की इस परीक्षा में आदिशा देबशर्मा ने 498 अंकों के साथ टॉप किया है। जबकि दूसरे स्थान पर सयंदीप सामंत हैं, जिन्हें 497 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर रोहिन सेन, सोहम दास और परिचय परी हैं। इन तीनों ने ही परीक्षा में 496 अंक हासिल किए हैं। दिनहाटा सोनीदेवी जैन हाई स्कूल की आदिशा देबशर्मा ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल 12 वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप करने के लिए 500 में से 498 अंक हासिल किए।

बता दें कि इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 7,44,655 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से कुल 7,20,862 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 6,36,875 छात्र परीक्षा में पास हो सके। इस वर्ष पास प्रतिशत 88.44% रहा है। पास प्रतिशत के मामले में पूर्वी मेदिनीपुर जिला सबसे आगे है। पास दर पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम, दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, कलिम्पोंग और बांकुरा में सबसे अधिक दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =