#Bengal : BJP सांसद अर्जुन सिंह के घर पर फिर हुई बमबारी

कोलकाता। बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह के घर बमबारी की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी के करने के आदेश के दूसरे दिन ही मंगलवार को फिर उनके घर के पीछे में बमबारी हुई। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। बमबारी की घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि गत आठ सितंबर को बीजेपी सांसद के घर पर बम फेंके गए थे. उसकी जांच एनआईए कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश आज सुबह नौ बजे अर्जुन सिंह के घर के पीछे बम फेंक कर फरार हो गए। 8 सितंबर के बाद बमबारी ने फिर से प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में हत्या का प्रयास, संगठित अपराध व विस्फोटक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम बमबारी की घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंच गई है और घर के आसपास की छानबीन कर रही है।

बता दें कि आठ सितंबर की सुबह अर्जुन के घर के दरवाजे पर बम दो बम फेंके गए थे जबकि तीसरा बम उस जगह पर फेंके गए थे, जहां उनकी सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ जवानों की तैनाती रहती है। घटना के वक्त बैरकपुर के सांसद घर पर नहीं थे। उन्होंने दावा किया कि भवानीपुर में मतदान की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्हें डराने-धमकाने के लिए हमला किया गया  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी दावा किया कि बम विस्फोट में तृणमूल का हाथ था। वहीं सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक पुलिस ने दावा किया कि बदमाशों के दो गुटों के बीच विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *