कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के मौके पर नौ मई को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोलकाता आएंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता स्वपन दासगुप्ता ने बताया कि निमंत्रण एक सांस्कृतिक संगठन ‘खोला हवा’ (खुली हवा) द्वारा दिया गया और उसके अनुरोध पर, शाह ने समारोह में टैगोर के आदर्शों पर बोलने की सहमति जताई।
सांस्कृतिक संगठन के संचालक दासगुप्ता ने कहा, “अमित शाह टैगोर के दर्शन और आध्यात्मिकता से प्रेरित हैं। वह वर्षों से इस देश के लोगों पर कायम गुरुदेव के प्रभाव पर बात करेंगे।” संगठन के कई सदस्य भाजपा से जुड़े हैं। अमित शाह इसके पहले चैत्र संक्रांति के दिन बीरभूम में सभा की थी l
उसके बाद उन्होंने बंगाली वर्ष का पहला दिन कोलकाता में बिताया था । अमित शाह दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा भी की थी और 35 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा था। ऐसा माना जा रहा है कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर BJP अभी से तैयारी में जुट गई है।