बेनापुर : डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में उड़ते रहे चौके-छक्के

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । बेनापुर राइजिंग स्टार क्लब की पहल एवं बेनापुर हाई स्कूल के सहयोग से बेनापुर हाई स्कूल मैदान में “इस्तियाक अंसारी मेमोरियल ट्रॉफी” एक दिवसीय दिवा-रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन खड़गपुर ब्लॉक 2 सामुदायिक विकास अधिकारी संदीप मिश्रा एवं खड़गपुर लोकल थाना प्रभारी आसिफ सन्नी ने किया। बेनापुर उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमन राय, क्लब अध्यक्ष चंदन चक्रवर्ती, सचिव दिव्येंदु चक्रवर्ती सहित अन्य अतिथि एवं क्लब के अन्य कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रतियोगिता की शुरुआत स्कूली छात्रा मेघा बेरा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज व क्लब ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन और दृष्टि नंदन नृत्य से हुई। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से इस मैदान पर खेल को उत्साह और जोश के साथ खेला जाता है। इस बार खेल का एक मुख्य आकर्षण यूट्यूब पर लाइव कमेंट्री और लाइव प्रसारण था। इस खेल में राज्य और राज्य के बाहर के कई होनहार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मैदान पर क्षेत्र के लगभग दस हजार दर्शकों की उपस्थिति और उन्माद देखते ही बनती थी।

बीडीओ और थाना प्रभारी ने स्कूल और क्लब की संयुक्त पहल की सराहना की और इस प्रकार युवाओं को खेल, शारीरिक गतिविधि में आगे आने की सलाह दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुमन राय ने क्लब के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय क्षेत्र के युवाओं से विद्यालय के मैदान के नियमित रख-रखाव के लिए आगे आने का आग्रह किया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। विजेता और उपविजेता टीमों को सुंदर ट्राफियों के साथ-साथ नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। हावड़ा की पीपी इलेवन और मेदिनीपुर की जेके इलेवन की टीम चैंपियन बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 4 =