तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा थाना क्षेत्र के बड़ोमोहनपुर स्थित भगवती देवी नारी कल्याण समिति के 25वें वार्षिकोत्सव के समापन पर शुक्रवार की दोपहर दो दिवसीय समापन समारोह व वसंत महोत्सव शुरू हुआ।
प्रारंभ में आबोलताबोल मंच का उद्घाटन संस्था की संस्थापक उषा मिश्रा ने किया। ध्वजारोहण के बाद मां भगवती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
उसके बाद प्रसिद्ध शिक्षक और वैज्ञानिक डॉ. चितरंजन सिन्हा द्वारा आचार्य जगदीश चंद्र बोस प्रकृति विज्ञान केंद्र का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया गया। साथी विकलांग विद्यालय के छात्रों के मालखाने को प्रदर्शित किया गया।
भगवती देवी नारी कल्याण समिति के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में क्षेत्र के अनेक सांस्कृतिक संगठनों एवं शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के साथ एक भव्य जुलूस प्रारंभ हुआ।
लंबे जुलूस के अंत में भगवती पीटीटीआई एवं शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में रजत जयंती समारोह सभा आयोजित की गयी। प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक देवदूत घोष, शिक्षाविद् डॉ..चितरंजन सिन्हा, संस्था की संस्थापक उषा मिश्रा,
भगवती देवी पीटीटीआई प्राचार्य डाॅ. सिद्धार्थशंकर मिश्र, संस्था के सचिव व बेलदा गंगाधर एकेडमी के प्रधान शिक्षक कार्तिक चंद्र आचार्य, अध्यक्ष वीणा दास, पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक व शोधार्थी डॉ..मधुपकुमार डे,
नारायणगढ़ पंचायत समिति के प्रमुख सुभाष रायचौधरी, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष शैबाल गिरी, बेल्दा गंगाधर अकादमी के पूर्व प्रधानाध्यापक नानीगोपाल शीट , प्रख्यात शिक्षक मृणाल कांति नंदा, शिक्षक और पत्रकार अखिलबंधु महापात्रा, शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, मणिकंचन राय, नरसिंह दाह आदि उपस्थित थे।
बैठक के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ। दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में 25 से अधिक संस्थाओं ने भाग लिया।
शनिवार सुबह से रात तक रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सिद्धार्थ शंकर मिश्र ने रजत जयंती के सफल समापन के लिए आयोजकों की ओर से सभी संबंधितों को धन्यवाद दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।