तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : भीषण गर्मी के बीच बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए बेलदा लायंस क्लब की पहल पर दो दिवसीय बच्चों का स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन लायंस स्कूल लाइफ एंड लाइट स्कूल में किया गया।
यह शिविर बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया । बच्चों के हृदय, आंख, दांत सहित संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच की गई। बताया गया कि कैसे इलाज किया जाए। शिविर में लगभग 400 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
क्लब अध्यक्ष डाॅ. सौमेन बाग ने कहा, “बेलदा लायंस क्लब साल भर विभिन्न सामाजिक सेवा गतिविधियाँ चलाता है। वर्तमान में, अचानक अत्यधिक गर्मी के कारण कई बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए यह क्लब का प्रयास है।”
शिविर में सौमेन बाग, अशोक कुमार चंद, दीपांकर धावा, अरुण पात्रा, सुदीप्त मैती, स्कूल प्रिंसिपल स्मृति महापात्रा, विद्युत भंडार, पार्थ प्रतिम मिश्रा, देबाशीष जाना आदि उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।