होली से पहले उत्तर प्रदेश के रंग बिक्रेताओं के रंगों से पटा सिलीगुड़ी का बाजार

सिलीगुड़ी। 4 दिनों के बाद बसंत उत्सव यानी होली के रंग में रंगेगा पूरा देश। ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे जो वसंत उत्सव के दौरान रंग खेलने का आनंद नहीं लेते हैं। इसे लेकर विभिन्न शहरों के साथ ही सिलीगुड़ी में भी रंगों का बाजार भी सज चुका है। होली के उत्सव के लिए सिलीगुड़ी के हॉकर्स कॉर्नर में तरह-तरह की रंग-बिरंगी अबीर की दुकानें सज गई हैं। इनमें उत्तर प्रदेश से आये दुकानदारों के अबीर व रंग सबका मन मोह रहा है।

इसके अलावा बच्चों के लिए छोटे से लेकर बड़े पिचकारी, तरह-तरह के मास्क और अन्य सामान भी बाजार में आ चुके हैं। इन्हें खरीदने वालों की भीड़ भी बाजारों में देखी जा रही है। व्यवसायियों को उम्मीद है कि हर साल की तरह इस साल भी उन्हें अपने कारोबार में मुनाफा होगा। एक व्यापारी ने कहा कि इस साल सामानों के दाम काफी बढ़ गए हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस साल भी अबीर व अन्य रंग के साथ ही पिचकारी व मुखौटा जैसे सामानों की अच्छी बिक्री होगी।

इनमें खास है उत्तर प्रदेश से आये विभिन्न रंगों के अबीर की दुकानें। सिलीगुड़ी के हॉकर्स कॉर्नर में उत्तर प्रदेश से आये कुछ दुकानदारों ने रंग बिरेंगी अबीर की दुकान लगायी है। एक दुकानदार मोहम्मद हुसैन का कहना है कि वे हर साल होली से पहले सिलीगुड़ी आते हैं व यहां खूब बिक्री कर काफी मुनाफा कमाते हैं। इस साल भी वह इसी उम्मीद से आये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 5 =